
राजद ने हर्षोल्लास के साथ मनाया लालु यादव का 73 वां जन्मदिन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 11, 2020
- 297 views
रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर ।। अमरपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में पार्टी के महामहिम माननीय लालु प्रसाद यादव का 73 वां जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्म दिवस की बधाई दिया। मौके पर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय लालु प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा है। इन्होंने अपने कार्यकाल में अनेको महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। इनके द्वारा किये गये कार्यों को बिहार की जनता हमेशा याद रखेगी। इन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजद की सरकार बनेगी इसके लिए कार्यकर्ता गण जुट जायें। इस अवसर पर मु तन्नु, मु निजाम, मु कलाम, मु फिरोज, मु तनवीर, रिंकु लाल, मु छोटु, मु हसनैन, मु ताहीद, मु गुलजार अनिल दास, मु इकबाल समेत दर्जनों की संख्या में मौजूद थे
रिपोर्टर