
खैरा थाना अध्यक्ष की लापरवाही से पीड़ित महिला को इंसाफ नहीं मिला ----- गोल्डन अम्बेडकर .
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 12, 2020
- 291 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट -------
बिहार / जमुई --- दलित एकता मंच द्वारा एक दिवसीय धरना अभय सिंह प्रतिमा स्थल जमुई में हजारों दलित समाज पीड़ित महिला घायल को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपियों को गिरफ्तारी और खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव एवं एसआई विजय कुमार को निलंबित करने के लिए जिलाधिकारी महोदय जमुई को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सोपने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि मैं एसपी महोदय से बात कर शीघ्र कार्रवाई करूंगा । आश्वासन मिलते ही पुनः धरना स्थल पर आकर कार्यक्रम को विधिवत समाप्त किया।
कार्यक्रम को अध्यक्षता सकलदेव रविदास व संचालन अनिल रविदास प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ खैरा ने किया। बसपा के प्रदेश महासचिव सकलदेव रविदास ने कहा कि खैरा थाना अध्यक्ष आरोपियों से मिलीभगत होकर बचा रहा है और पीड़ितों को इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है। इसलिए थानाध्यक्ष को निलंबित करना अति आवश्यक है। मौके पर गोल्डन अंबेडकर प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा बिहार ने कहा है कि हर समाज को जातिवाद से उठकर दलित महिला को इंसाफ दिलाना चाहिए ना कि इस पर राजनीति करना चाहिए 1२ दिन पूर्व मांगो बंदर स्थित दलित महिला को बेरहमी से मारपीट स्थानीय दबंग लोग ने किया था। आरोपी खुलेआम मुकदमा को उठाने के लिए धमकी हर तरह से दे रहा है जिसे पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है पूर्व में पुलिस आरक्षी अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन खैरा थाना अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं किया । संघ ने गिरफ्तारी के लेकर 48 घंटा के अंदर मीडिया के माध्यम से जिला से मांग किया था लेकिन करवाई नहीं देखकर स्व अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर हजारों दलित उपस्थित होकर खैरा पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी महोदय से मांग किया कि पीड़ितों को उचित इंसाफ दे कर खैरा थाना अध्यक्ष को निलंबित किया जाए अगर चार-पांच दिन के अंदर करवाई नहीं हुआ तो मजबूर होकर संघ ने जमुई बाजार में आक्रोश मार्च निकालकर बाजार को लॉक डाउन करने में बेवस हो जाएंगे । जिससे आम जनताओं को क्षति भी हो सकता है जो चिंताजनक है। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल से एक टीम गोल्डन अंबेडकर साथ में सकलदेव रविदास, महेंद्र रविदास मनोज दास एवं पीड़ित महिला रेनू देवी के पति मथुरा दास ने ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजसेवी गौरव सिंह राठौर, महेश दास, जय नारायण राव ,विनोद यादव, महेंद्र दास ,उदय दास, राहुल रंजन भगवान रावत ,राजू यादव ,आनंद दास ,अरुण दास, मनोज दास ,सिकंदर दास ,उपेंद्र दास, गौतम पासवान , आशीष नारायण ,जय शेखर मांझी सहित कई संगठन के सम्मानित लोग व हजारों दलित समाज धरना प्रदर्शन में शामिल थें ।
रिपोर्टर