
सड़क हादसे में दो बाइकसवार गिरकर घायल ,बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 12, 2020
- 412 views
कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
भभुआ (कैमूर)/ रामगढ़ ।। बीती शाम करीब 8:00 बजे के लगभग सिसौड़ा और ओड़ियाडीह के बीच दो मोटरसाइकिल सवार मन्नू खरवार(35 वर्ष) पिता हरिशंकर खरवार और बददु खरवार (25 वर्ष) पिता अंगद खरवार ग्राम तियरा के बताए जा रहे है जो रामगढ़ से अपने गांव तियरा जा रहे थे अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों गिर पड़े,गिरने के बाद दोनों बुरी तरह से चोटिल होकर बेहोश हो गए साथ ही बाइक के झटके से सिसौड़ा गाँव के दो युवाओ को भी हल्की चोट आई जिनका नाम अभिषेक (18 वर्ष )और सम्राट (18 वर्ष) है बताया गया वही बेहोश बड़े दोनों बाइकसवार को लोग आते जाते देखते रहे लेकिन उनकी मदद के लिए जल्दी कोई आंगे नही आया वही लोग फ़ोटो भी बना रहे थे जब इसकी खबर सिसौड़ा गाँव के समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा को मिली तो तुरंत वहां पहुचकर प्रशासन को सूचित किया और एम्बुलेंस को सूचित किया उसी बीच एक पिकअप के सहारे उन दोनों बेहोश युवाओं को लेकर रेफरल अस्पताल पहुचाया जहा प्रथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया,वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुबह तक दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है ।
रिपोर्टर