
नगदी व जेवर ले उड़े चोर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 14, 2020
- 518 views
रिपोर्टर - संगीता जायसवाल
वाराणसी ।। लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में बीती रात चोरों ने चहार दीवार फांद कर लाखो का माल पार कर दिया । बताया जाता है कि रहीमपुर गांव में इमरान अली सऊदिया में नौकरी करते है और उनकी पत्नी फातमा बीबी अपने सासू मां के साथ दूसरे कमरे सो रही थी । फातमा बीबी अपने कमरे को आगे से कुंडी लगाकर बन्द रखी थी । आसंका है कमरे के बगल दीवार फांद कर चोर कमरे में घुसे और आलमारी को तोड़कर उसके अंदर रखे सोने का हार , दो सोने की अंगूठी , कान की बाली , तीन पीस नथुनी , तीन पीस नाक की कील , तीन पीस घड़ी तथा आठ हजार रुपये नगद ले उड़े । भुक्तभोगी फातमा बीबी के देवर इरफान अली ने डायल 112 को सूचना देते हुए लोहता पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।
रिपोर्टर