
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन जोरों पर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 14, 2020
- 476 views
रिपोर्टर - रिंकू गुप्ता
वाराणसी ।। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के देईपुर गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों की दाखिला जोरों पर प्रारंभ है lआवासीय विद्यालय होने के नाते यहां पर शिक्षण कार्य विद्यालय समय में सुबह से शाम तक चलता रहता है ,यही नहीं सुबह में व्यायाम ,शिक्षण कार्य विद्यालय समय के बाद गीत-संगीत, वाद-विवाद खेलकूद और पीटी की तैयारियां कराई जाती है l विद्यालय की प्रधानाध्यापिका- निशा यादव ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास परिकल्पना की l हाई स्कूल और इंटर प्रथम वर्ष की छात्राओं के प्रवेश के बारे में जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि छात्रावास में कुल 100 छात्राएं रह सकती हैं l छात्रावास में सारी सुविधाएं निशुल्क दी जाती हैl मौके पर अभिभावक श्री प्रदीप कुमार सिंह , राजेश कुमार ,शिव शंकर और अन्य अध्यापक उपस्थित थे l
रिपोर्टर