
चोरी का सोना बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Aug 12, 2018
- 429 views
वाराणसी। चौक में सात जुलाई को 80 लाख रुपये के कच्चा सोना को चुराने के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने और एक आरोपित को दबोच लिया। युवक पर आरोप है कि चोरी का सोना बनारस में बेचने आया था। और 255 ग्राम सोना, एक पिस्टल व दो कारतूस उसके पास से बरामद हुआ
वाराणसी- क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पटना का एक व्यापारी चौक क्षेत्र में चोरी का सोना बेचना आया है। सूचना के बाद इंस्पेक्टर चौक राहुल शुक्ला के साथ दबिश देकर बेनियाबाग से दबोच लिया गया। पकड़ा गया आरोपित गंगोत्री अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 501 एक्जीविशन रोड, गांधी मैदान, पटना बिहार निवासी आकाश कुमार सोनी है। पुलिस की पूछताछ में आकाश ने बताया कि कर्णघंटा में चोरी हुए सोने का एक टुकड़ा बेचने के लिए चौक निवासी बृजेश सेठ व उसके भाई रूपेश सेठ ने दिया था। इसके बदले आधा रुपये भी रख लेने को कहा गया था। आरोपित कुछ सोना पटना व कोलकाता भी बेच चुका है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का सोना बेचवाने के मामले में पटना निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के सामान का जो कोई लाभ लेता पाया जाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। चोरी के इस मामले में अब तक जांच आरोपितों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दो अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। गिरफ्तारी टीम में क्राइम ब्रांच के एसआई राकेश सिंह, कास्टेबल सुरेंद्र मौर्या, सुमंत सिंह, कुलदीप सिंह, रामभवन यादव आदि शामिल थे।
रिपोर्टर