
आखिरकार शिवसेना विभाग प्रमुख के ऊपर हमला करने वाले सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में
- Hindi Samaachar
- Jun 18, 2020
- 414 views
"एक बार बच गया अबकी बार नहीं बचेगा"
कल्याण ।। कल्याण पूर्व शिवसेना विभाग प्रमुख के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य हमलावर को कोलसेवाड़ी पुलिस ने तीन महीने बाद बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।हमले में शामिल दो आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो अभी न्यायिक हिरासत में है।
बता दें कि 17 मार्च 2020 की सुबह साढ़े दस बजे के दरम्यान कल्याण पूर्व ,चिंचपाडा, गोसावी पूरा के रहनेवाले शिवसेना विभाग प्रमुख राकेश (रक्कू) शर्मा के ऊपर सोनू उर्फ मुकीम,मुसिम और इब्राहिम नामक तीन हमलावरों ने रक्कू को उनके घर मे घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। बुरी तरह जख्मी रक्कू को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।कोलसेवाड़ी पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी। हमला के कुछ दिन बाद ही मुसिम और इब्राहिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी सोनू उर्फ़ मुकीम फरार हो गया था, पुलिस के बार बार दबिश देने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नही आ पा रहा था, कोलसेवाड़ी पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन से उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच फरार सोनू, रक्कू को फोन पर बार-बार धमकाता था कि केस वापस ले नहीं तो 'एक बार बच गया अबकी बार नहीं बचेगा', कल भी वह देशी कट्टा लेकर राकेश को मारने के इरादे से ही परिसर में आया था लेकिन उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने सोनू को बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।मामले की जांच कर रहे कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के क्राइम पीआई मधुकर भोंगे ने बताया कि हमलोग सोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत मिली है। तीन हमलावरों में से दो हमलावर पहले ही गिरफ्तार हो चुके है वह अभी भी न्यायिक हिरासत में है।
रिपोर्टर