विधायक को धमकी देकर किया एक करोड़ की मांग

बलिया। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशकर सिंह से दाऊद के नाम पर मेल  बदमाशों ने एक करोड़ की मांग की है। और न देने पर गोली मार देने की धमकी दी है। इस घटना से विधायक उमाशकर सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में दाऊद के नाम पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। और मेल के जरिए मागी गई धनराशि मैसेज में लिखा गया है कि वार्निग! जीना है या मरना है तू डिसाइड कर तेरे लिए एक गोली ही काफी है, मैं नहीं चाहता कि बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़े, कीमत एक करोड़. यस या नो। पुलिस ने मामले के आरोपी की तलाश  शुरू कर दी है। 

बीएसपी विधायक ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार की शाम पाच बजकर चार मिनट पर मेरे फोन पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था चेक योर मेल..लेकिन मैंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फिर आठ अगस्त को दोपहर 1.46 बजे उसी नंबर से मैजेस आया और लिखा था लास्ट वार्निग उमाशकर सिंह यस या नो, एक करोड़, इसके बाद मैंने अपना ई-मेल चेक किया तो उसमें दाऊद इब्राहिम के नाम की इमेज के साथ लिखा था, वार्निग जीना है या मरना है तू डिसाइड कर तेरे लिए एक गोली ही काफी है, मैं नहीं चाहता है कि बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़े, कीमत एक करोड़. यस या नो। इसके बाद मैंने तुरंत जिस नंबर से मैसेज आया था उसे ट्रू कॉलर पर डालकर चेक किया तो उसमें भी दाऊद इब्राहिम का फोटो दिखा रहा था। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। मेरे मोबाइल पर इस तरह का मैसेज दो बार आया। इसके बाद मैंने इसे गंभीरता से लिया। जब मेल देखा तो दाऊद नाम के मेल आईडी से रंगदारी का मैसेज था। इसको पढ़ने के बाद मैंने गोमती नगर थाना में सूचना दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।               

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट