कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर -संगीता जायसवाल

वाराणसी! ।। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद पटेल उर्फ राजेश भाई ने  प्रदेश में हो रहे 69000 शिक्षकों की भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए गड़बड़ी को देखते हुए सुबे के राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौंपा कि इसे न्यायाधीश से जांच करवाया  जाए l जिससे पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार घोटाले की वजह से युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और 69000 पर घोटाले की भेंट चढ़ गए हैं और यूपी सरकार के कई सारी भर्तियां लटकी हुई हैं। लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षाएं देते हैं और नौकरी लगने का इंतजार करते हैं। लेकिन घोटाले की वजह से ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती हैं या भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती हैं। हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती व पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। इसी तरह यूपी के अन्य तमाम भर्तियों को सरकार लटका रखी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट