बिना मास्क घुमनेवालो से मनपा ने दो दिनों में वसूला लाखो का जुर्माना

कल्याण ।। कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को रोकने के लिए कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका आयुक्त ने बिना मास्क घूमनेवालो से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया था जिसके तहत मात्र दो दिनों में 1 लाख 35हजार 450 रुपये का दंड वसूला जा चुका है और आगे भी यह जारी रहेगा ।

कडोमपा अंतर्गत तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की जड़ को तलाशते हुए मनपा ने यह पाया कि भीड़ भाड़वाले परिसर में लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे है जिससे कि उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक हो जाता है इस लापरवाही को देखते हुए मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने बिना मास्क घूमनेवालो पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया और सभी प्रभाग क्षेत्र में इस मुहिम को तेजी के साथ चलाने का निर्देश दिया जिसके तहत लगातार दो दिनों तक चले इस मुहिम में अ प्रभाग में रू.7000/-, ब प्रभाग में रू.67500/-, क प्रभाग में रु.19950/-, ड प्रभाग में रु.14500/-, जे प्रभाग में रु.8000/-, फ प्रभाग में रु.18000/- तथा आय प्रभाग में रु.500/ इस तरह कुल 1,35,450 दंड स्थानिक पुलिस की मदत से वसूल की गई है आयुक्त सूर्यवंशी ने सभी प्रभागों के अधिकारीयो को यह मुहिम आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट