पिकअप पलटने से 3 की मौत 5 घायल

रिपोर्टर- संगीता जायसवाल

वाराणसी ।। बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर हरहुआ ओवरब्रिज पर पिकअप पलटने से 3 की मौके पर मौत 5 घायल नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती  कराया गया l

बड़ागांव पान लादकर पिक अप बाराबंकी से बनारस आ रही थीl हरहुआ पुलिस चौकी के ऊपर ओवर ब्रिज पर अचानक पिक अप पलट गई l जिसकी वजह से उसके पीछे बैठे व्यापारी कामगार ओवर ब्रिज पर बने डिवाइडर पर गिरे l इसमें से टीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पांच गंभीर रूप से घायल है l स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी को पास के निजी हॉस्पिटल में  मैं ले गई जहां 3 को मृत घोषित कर दिया और पांच घायलों का इलाज किया जा रहा हैl इस घटना में चालक सही तीन लोग बाल-बाल बच गए l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट