अब काशी की सड़कें महापुरुषों के नाम पर होंगी

वाराणसी। अब काशी की सड़कों का नाम यहां से ताल्लुक रखने वाले महापुरुषों के नाम पर होगा। पीडब्ल्यूडी ने संत रविदास ,पं.मदनमोहन मालवीय और मुंशी प्रेमचंद के नाम पर  शासन को पत्र भेजे हैं। और कार्ययोजना इन्हीं के नाम पर बनेगी। जो नई सड़कें स्वीकृत होंगी, वह बनने के बाद महापुरुषों के नाम से जानी जाएंगी। आम तौर पर 200 किमी सड़कों का सर्वे शुरू किया गया है। 50 से अधिक अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंताओं से रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। 


400 किमी सड़कों का होगा उद्धार


डेढ़ महीने पूर्व पीडब्ल्यूडी की 1494 किलोमीटर सड़कों का 62 इंजीनियरों ने संयुक्त सर्वेक्षण किया था। अपनी रिपोर्ट में सभी ने 400 किलोमीटर सड़कों को बनाए जाने की सिफारिश की है। संभावना जताई जा रही है कि इन सड़कों का निर्माण तीनों महापुरुषों के नाम पर कराया जा सकता है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट