सारनाथ रेलवे स्टेशन को नया कलेवर दिया जाएगा

वाराणसी।  सारनाथ स्टेशन को बौद्धिस्ट संस्कृति के अनुसार विकसित किया जाएगा केंद्रीय रेल राज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने अनौपचारिक बात चीत में कहा कि इसमें स्टेशन परिसर को नया रूप देंगे। 

 सारनाथ स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से मऊ जाते समय मनोज सिन्हा ने कही। उन्होंने बताया कि मऊ से लखनऊ एक इंटर सिटी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। जो सप्ताह में दो दिन चलेगी। स्टेशन को प्राचीन रूप में दिखाने के लिए पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। भवन के बाहर हेरिटेज खिड़किया बनेंगी और उसमें स्पेशल ग्लास लगाने के साथ परिसर में विशेष रंगीन लाइटे लगाई जाएंगी जिससे पूरा स्टेशन बौद्धिस्ट कल्चर में परिवर्तित दिखने लगेगा। बता दें मनोज सिन्हा बाबतपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा सारनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे क्यों वहां से उन्हें मऊ में एक नई ट्रेन के उद्घाटन के लिए जाना था। सारनाथ में थोड़ी देर रुकने के दौरान मनोज सिन्हा ने प्लेटफार्म पर ही हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बड़े ध्यान से प्लेटफार्म पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा। इसके बाद स्पेशल ट्रेन में पीछे की बोगी पर बैठकर रेल लाइन के दोहरी करण व विद्युती करण का जायजा लेते हुए मऊ के लिए रवाना हो गए। रेल राज्य मंत्री का मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने स्वागत किया। सीनियर डी ओ एम रोहित गुप्ता, सीनियर डी सी एम आर सी श्रीवास्तव, एस पी सिंह, यातायात निरीक्षक अरुण सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट