विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया निर्देश

विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया निर्देश:-

सुल्तानपुर ब्यूरो:-आदर्श गौरीशंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रसवादा शहाबुद्दीनपुर सुलतानपुर मे प्रधानाचार्य वद्री नरायण पाण्डेय व पूर्व प्रधानाचार्य  लालचन्द पाण्डेय की उपस्थित मे पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया।वर्तमान प्रधानाचार्य ने वृक्ष को पृथ्वी का आभूषण बताया और पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष से हमें शुध्द हवा मिलती है जिससे हम लोग शुद्ध श्वास लेते हैं।इस मौके पर मुन्नी लाल पाल(अध्बयापक),बनारसी नाथ दुबे(स0अ0),अशोक कुमार तिवारी(स0अ0),गुरु प्रकाश मिश्र(स0अ0),राम चन्द्र पांडे( कनिष्लिकपिक),विकास कुमार,विवेक कुमार,प्रदीप कुमार ,संजय पाण्डेय उर्फ दीपक (पत्रकार) तथा प्रबंधक के परिवार व गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट