
जहरीली गैस की चपेट में आने से मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा - मुन्ना राउत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 03, 2020
- 262 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार / पटना ।। राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत ने बेऊर महावीर काॅलोनी मे सेटरिंग खोलने सेफ्टी टैंक मे उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से हुए मौत पर परिजनों को बिहार सरकार से 50 लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग किया । यह घटना पटना फुलवारीशरीफ महावीर काॅलोनी मे उतरे सेफ्टी टैंक मे काम करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस से बेहोश हो गये। आनन-फानन मे मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है जहां दो मजदूरों का मौत हो गया। जोङा कुआं निवासी विकास गोस्वामी (18 वर्ष) और तेज प्रताप नगर निवासी निरंजन (35 वर्ष) का मौत हो गया वहीं छोटू बेऊर निवासी का इलाज अस्पताल में मे चल रहा है। मुन्ना कुमार राउत ने कहा मरे दो मजदूर विकास( 18 वर्ष), निरंजन ( 35 वर्ष)एवं छोटू के उपर ही उनके परिवार निर्भर रहते थे क्योंकि इन तीनों के परिवार मे कोई कमाने वाला नहीं था। इन सभी के कमाने पर ही घर के लोगों का भरण पोषण होता है। इन सभी के परिवार आर्थिक मे बहुत कमजोर है जिसके कारण यह सेफ्टी टैंक एवं नाला उङाही जैसे कार्य करने पर मजबूर हैं। मुन्ना कुमार राउत ने मृत परिजन के लिए बिहार सरकार से 50 लाख मुआवजा और नौकरी घायल छोटू को 25 लाख आर्थिक सहयोग राशि देने की मांग किया। साथ ही ऐसे परिवारों के लिए योजना बनाकर विषेश पैकेज देने का आग्रह किया। ताकि कोई आश्रित परिवार भूखा न रहे। राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बिहार अध्यक्ष हमेशा मजदूरों के लिए आवाज उठाता रहेगा।
रिपोर्टर