भिवंडी के सात पुलिस जवान कोरोना को मात देकर हुए काम पर हाजिर

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन कर्मी नागरिकों को इस वायरस से बचाने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है. जिसके कारण इन्हें भी इस संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है.लाॅक डाउन के दरम्यान लोग घरों में से न निकलें, तो ऐसे में पुलिस को लोगों के बीच जाना होता है। हिरासत में या गिरफ्तार किए गए लोगों पर कार्रवाई करने के लिए या फिर कागजी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को डायरेक्ट लोगों के संपर्क में आना पड़ता है, बिना इस बात की परवाह किये बगैर कि हम लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। शहर की पुलिस नागरिकों को बचाने के लिए शासन के विभिन्न प्रकार से उपाय योजना में साथ देने के साथ ही नागरिकों को घरो में रहने के लिए बार बार अपील कर रही है। इस वैश्विक महामारी ने भिवंडी के सात पुलिस कर्मियों को अपने संक्रमण के गिरफ्त में ले लिया था। जिसको मात देकर पुनः अपने कर्तव्य पर हाजिर हुए है।

भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक एच.आर.शेख,शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक मांर्तड मालु भेरे, पुलिस हवलदार अरुण रामराव पाटिल, महिला पुलिस सिपाही प्रतिक्षा जर्नादन जाधव, नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही भावेश जाधव, कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही युवराज पाटिल व पुलिस सिपाही अविनाश पाटिल अपने अपने क्षेत्र में इस वैश्विक महामारी कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए कार्यरत थें इन्हें भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होना पड़ा। उपचार के दरम्यान ठीक होने पर पुनः अपने अपने पुलिस स्टेशनों में हाजिर हुए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट