
गणेशपुरी में गुरुपूर्णिमा उत्सव रद्द
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 04, 2020
- 1433 views
भिवंडी।। तालुका के वज्रेश्वरी गांव के पास स्थित सुप्रसिद्ध बाबा नित्यानंद की समाधि मंदिर पर प्रत्येक वर्ष गुरुपूर्णिमा के दिन उत्सव मनाया जाता है किन्तु इस बार वैश्विक महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है जिसके कारण सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परम्परा टूट जाने से भक्तों में नाराजगी फैली हुई है।
भक्तों का एक बड़ा समुदाय जो बाबा नित्यानंद को एक महान योगी मानता है.महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों भक्त, भिवंडी तालुका के गणेशपुरी स्थित
बाबा नित्यानन्द मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन आते हैं और अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
गौरतलब हो भिवंडी सहित पूरे देश में कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ा हुआ है। वही पर शासन ने सभी धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए मनाही हुकुम जारी किया.जिसके कारण श्री भिमेश्वर सदगुरू नित्यानंद मंदिर संस्था ने इस आपदा काल में भक्तों के लिए मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है और उन्होंने सभी भक्तों और ग्रामीणों की जानकारी देने के लिए मंदिर परिसर में होर्डिंग (बोर्ड) लगा दिया हैं।
हर वर्ष होने वाले गुरुपूर्णिमा उत्सव नहीं मनाया जायेगा. इसके साथ ही अंखड हरिनाम समारोह व पालखी समारोह भी नहीं आयोजित किया जाएगा। मात्र मंदिर परिसर में कार्यरत भक्तों द्वारा ही नित्यानंद बाबा की समाधी पर अभिषेक व पूजा किया जायेगा।
रिपोर्टर