कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव रोकने के लिए धन की आवश्यकता

राज्य सरकर करें महानगर पालिकाओं की मदद - देवेंद्र फड़नवीस

भिवंडी।। राज्य विधानसभा विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो महानगर पालिका आर्थिक रूप से कमजोर है, इस संकटकाल में राज्य सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करें.जिससे पालिका प्रशासन आधुनिक व अधिक मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर सकें.क्योंकि शहरी भागों में लगातार कोरोना वायरस फैल रहा है.आज 5 जुलाई रविवार, भिवंडी के कोव्हिड -19 स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के दौरे पर आऐ विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भिवंडी महानगर पालिका मुख्यालय के आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया तथा महापौर व पदाधिकारियो से समीक्षा बैठक किया। तथा कोरोना संबंधी उपाय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पर चर्चा भी किया। इस बैठक में विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर , पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण, विधायक निरंजन डावखरे , प्रसाद लाड, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार , भिवंडी शहराध्यक्ष संतोष शेट्टी,प्रदेश सचिव दयानंद चोरघे आदि भिवंडी के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.
   
हालांकि, विधान सभा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस योजनाबद्ध यात्रा के एक घंटे पूर्व ही भिवंडी पहुँचकर आईजीएम अस्पताल का दौरा किया.उसके बाद भिवंडी मनपा पालिका प्रशासन द्वारा किये जा रहे कोरोना उपाय योजना के बारे में एक बैठक की। इस बैठक में आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया, उप विभागीय अधिकारी डाॅ.मोहन नलंदकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, उपमहापौर इमरान खान , स्थायी समिती सभापति हलीम अन्सारी,सभागृह नेता विलास पाटिल उपस्थित थें।
       
भिवंडी महानगर पलिका परिक्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है किन्तु दो - चार दिनों से कुछ लगाम भी लगा है.लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है. शहर में मौंत की संख्या अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तथ्य को नजरअंदाज करना गलत होगा कि इनमें से अधिकांश मौतें कोविड का परीक्षण न करने के कारण हुई है. शहर को और अधिक आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की आवश्यकता है.और साथ ही विलगीकरण केंद्र को बढ़ने की जरुरत है. इसके साथ ही ग्रामीण परिसर में बहुत तेजी के साथ वायरस फैल रहा है। शासन व प्रशासन को अधिक उपाय योजना कर इस पर जल्द से जल्द लगाम लगाने के लिए निर्देश दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट