
प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने पुलिया टूटने से बना गड्ढा दे रहा मौत को दावत
- Hindi Samaachar
- Jul 07, 2020
- 143 views
समोधपुर, जौनपुर ।। विकासखंड सुइथाकला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय समोधपुर के गेट के सामने से होकर एक खडंजा इंटर कॉलेज समोधपुर को जोड़ता है। खड़ंजे की पुलिया वर्षों से टूटी हुई है जहां खडंजा एक गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है जिससे छोटे - छोटे नौनिहाल इस विद्यालय में पढ़ने आते हैं।इस गड्ढे से होकर चार पहिया वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है।अतः इन बच्चों के साथ दुर्घटना घटित होने की भी आशंका बनी रहती है।इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के चार पहिया वाहन भी इधर से होकर गुजरते रहते हैं।लेकिन किसी का भी ध्यान इस बात पर नहीं जाता कि उनको इस गड्ढे से होकर गुजरने में झटका लगा कि नहीं।गौरतलब हो कि इसी मार्ग से इंटर कॉलेज समोधपुर के हजारों छात्रों- छात्राओं का भी आना - जाना रहता है कहीं ऐसा न हो कि किसी छात्र - छात्रा के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इतना ही नहीं ब्लॉक के अधिकारियों का भी आना जाना लगभग इसी मार्ग से होता है लेकिन हर कोई इसे यह समझकर अनदेखा कर देते हैं कि इससे तो सभी गुजरते हैं केवल हमें इसकी चिंता की क्या पड़ी है ,ऐसा सोच कर निकल जाते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इन छोटे - छोटे नन्हें - मुन्ने बच्चों के जीवन के प्रति कोई संवेदनशीलता दिखाता है या नहीं। इस खड़ंजे में नई पुलिया डालना और खड़ंजे की मरम्मत करवाना प्रशासन के लिए चुनौती बनकर खड़ी हो गई है।
रिपोर्टर