
रामनवमी के अवसर पर भक्ति चैती व देश भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 07, 2025
- 465 views
भेद-भाव मिटा श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नसेज गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर भक्ति चैती गीतों के बीच झूम उठे श्रद्धालु। आपको बताते चलें कि धर्म ग्रंथो के अनुसार त्रेता युग में श्री विष्णु भगवान निशाचारों की अत्याचार देख सातवें अवतार श्री रामचंद्र के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ व रानी मां कौशल्या की संतान के रूप में चैत्र शुक्ल पक्ष तिथि नवमी को जन्म लिए थे। जिस वजह से श्री राम जन्म उत्सव के रूप में प्रतिवर्ष रामनवमी की त्यौहार मनाया जाता है। जिस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी डमडम चौबे के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नसेज, गजिरहां, बहेरा, गांवों के श्रद्धालु जाति पाति की भेदभाव मिटा एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए। उपस्थित कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर तिलक लगा सम्मानित किया गया। कलाकारों द्वारा भक्ति चैती गीतों एवं देश भक्ति चैती गीतों की शानदार प्रस्तुति दिया गया जिस पर भाव-विभोर होकर श्रद्धालु झूमने लगे। उक्त अवसर पर वीरेंद्र पासवान, सुकुल यादव, चंद्रमा राम, हरेंद्र पासवान, मुन्ना सिंह, उमेश शर्मा, ललन सिंह, विश्वेश्वर शर्मा इत्यादि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रिपोर्टर