
नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के विरूद्ध वार्ड पार्षदों का तेरहवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 12, 2025
- 174 views
12 दिन बीतने के बावजूद भी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे पदाधिकारी
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों द्वारा तेरहवें दिन भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरना जारी है। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत कुदरा के वार्ड पार्षदों द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सशक्त कमेटी पर मनमानी ढंग से कार्य एवं कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, न्याय न मिलने तक धरना प्रदर्शन का ऐलान करते हुए 28 फरवरी से ही धरना प्रदर्शन जारी है। धरना स्थल पर बैठे नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह के साथ ही नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों द्वारा जानकारी दिया गया, कि नगर पंचायत गठन के साथ ही कार्यभार संभाले 2 वर्ष बीत गया पर आज तक किसी भी योजना के संदर्भ में पहले से जानकारी दिया जाता है और ना हीं बाद में दिया जाता है।सही जानकारी के लिए हम लोगों को सूचना की अधिकार के तहत जानकारी लेना पड़ता है, जो की जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता है, और जानकारी भी मिलता है तो यह मिलता है कि बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा चुका है, 2 वर्ष के अंतराल में करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा चुका है। साफ सफाई का कार्य नियमित ढंग से नहीं किया जा रहा है। कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, जिस पर रोक लगाने हेतु धरना प्रदर्शन जारी है। नगर पंचायत में की गई व्यापक भ्रष्टाचार की जांच हो, चाहे वह सफाई कार्य हो या नगर पंचायत अध्यक्ष तथा कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी पूर्वक क्रय किए गए समान हो। कबीर अंत्येष्टि योजना चालू की जाए जो कि नगर पंचायत कुदरा बनने के दो वर्ष बीतने के बावजूद भी शुरू नहीं हुआ, जिस कारण इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ से मृत गरीब व्यक्ति के परिजन वंचित रह जाते हैं। योजना के चयन में भेदभाव दूर हो। योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं होता है जिसकी जांच हो। डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट वह अन्य वस्तुओं की खरीदारी की जांच हो। जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी मांगे जाने पर उसे उपलब्ध कराई जाए। सफाई कार्य में होने वाले भुगतान की जानकारी ब्योरा सहित दी जाए। यदि देखा जाए तो वरीय पदाधिकारीयों को भी अनुभव है कि नगर पंचायत में लूट खसोट किया गया, पर पदाधिकारी जानबूझकर मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। मौके पर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अरुण कुमार पाल, पिंटू सिंह, विशाल कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अंकुर जायसवाल,बेनी रस्तोगी, लव कुश रस्तोगी के साथ है अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर पंचायत के निवासियों की मांग है कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किया जाए।
रिपोर्टर