
शिवहर जिले के महदेवा गांव में आस्था फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया भव्य आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 12, 2025
- 19 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर-- होली के पावन अवसर पर आस्था फाउंडेशन द्वारा महदेवा गांव में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिल-जुलकर होली मनाने और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में दिनेन्द्र सिंह, परशुराम सिंह, सुमित कुमार, शिवम सिंह, रामबाबू पासवान, रंजीत पासवान, ललन पासवान, उमेश साह, रघुवेंद्र सिंह जी, कवि जी, सुबोध ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में भाईचारे व आपसी प्रेम को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
समारोह के दौरान पारंपरिक लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। ढोल-नगाड़ों की थाप और फागुनी गीतों के साथ माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद लिया।
आस्था फाउंडेशन के संचालक परशुराम सिंह ने इस अवसर पर कहा,
"होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, यह भाईचारे, आपसी प्रेम और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। यह त्योहार हमें आपसी मतभेद भुलाकर समाज में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की सीख देता है। आस्था फाउंडेशन हमेशा सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहेगा
रिपोर्टर