बस व दो पहिया वाहन की टक्कर , युवक - युवती जख्मी

भिवंडी ।। महिला दोस्त को ‌मोटरसाइकिल पर बैठाकर पगार लेने जा रहे युवक को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार देने की घटना दापोडा गांव स्थित आयक्लॉन प्रोडक्ट कंपनी के सामने घटित हुई है जिसमें दोनो गंभीर रूप से जख्मी हुए है। घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय नारपोली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार टेमघर निवासी संजय अर्जुन चव्हाण (30) व सारिका गोयल (24) दोनों गोदाम परिसर में काम करते थे। पगार लेने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. जिन्हें दापोडा गांव के पास सामने से आ रही तेज गति से बस ने टक्कर मार दी। जिसमें चव्हाण का हाथ  फैक्चर होने के साथ सारिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। दोनों का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। नारपोली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच हवलदार जालिंदर चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट