
राशनिंग विभाग का अजीबोगरीब कारनामा 60 हजार आय वाले को नहीं, 75-80 हजार वालों को मिल रहा है राशन
- Hindi Samaachar
- Jul 09, 2020
- 613 views
राशनिंग विभाग का अजीबोगरीब कारनामा
60 हजार आय वाले को नहीं, 75-80 हजार वालों को मिल रहा है राशन
मुंबई। पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से जहाँ आम लोग परेशान हैं, वहीं सरकार द्वारा दी जा रही राशन सामाग्री में भी भेदभाव किया जा रहा है। जिनके राशनकार्ड पर 60 हजार रुपए इनकम दिखाई गई है, उनको तो राशन नहीं मिल रहा है और 75-80 हजार की इनकम दर्ज कराने वाले राशनकार्ड धारकों को राशन धड़ल्ले से दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि देश में मार्च महीने से ही लॉकडाउन चल रहा है। इसी लॉकडाउन की वजह से सरकार ने गरीब राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त में राशन दिया। यह राशन उन लोगों को दिया गया, जिनकी इनकम राशनकार्ड में 59 हजार रुपए दर्ज है। अगर राशनकार्ड में 60 हजार रुपए दर्ज है तो मुफ्त का राशन नहीं मिलेगा। इसके बावजूद कुछेक लोगों के राशनकार्ड पर 75-80 हजार रुपए इनकम दर्ज होने के बाद उन्हें मुफ्त का राशन मिला। ऐसे मामले की जांच करके राशनिंग दुकानदार व राशनिंग अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी मांग अनेकानेक समाजसेवी शासन से करने वाले हैं।
रिपोर्टर