
आम खरीददारी करने गये ग्राहक से मारपीट, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 09, 2020
- 491 views
भिवंडी।। शहर के खंडू पाड़ा अंर्तगत स्थित मेट्रो होटल के पास आम खरीददारी करने गये व्यक्ति से आम विक्रेता ने मारपीट करने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने आम विक्रेता सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस्माईल एहिया अन्सारी (४६) अपने पुत्र के साथ खंडू पाडा स्थित आम विक्रेता मुन्ना आम वाला के दुकान पर गये थे. तथा आम का भाव पूछने पर मुन्ना इस्माईल पर भड़क कर कहने लगा कि "तेरी आम खरीदने की औकात नही है, तू क्या आम खरीदेगा "जिसके कारण दोनों में गाली गलौज होने लगी. हो रहे झगड़े को सुनकर मुन्ना आम वाले का साथी जैद,आश्रफ व एक अन्य व्यक्ति आ गया। इसी दरम्यान मुन्ना ने एक किलो वजन तथा वजन काटे से इस्माईल के सिर पर हमला कर दिया.इसके साथ ही मुन्ना के तीनों दोस्तों ने भी इस्माईल को लात घुसे से मारने लगे। इस झगड़े में इस्माईल के जेब में रखा 25 हजार रुपये भी कही गिर गया। जिसकी शिकायत इस्माईल ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। इस प्रकरण की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।
रिपोर्टर