यह है कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोविड अस्पताल

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत कोविड अस्पताल की लिस्ट जारी किया गया है । जीनमे हॉलीक्रॉस अस्पताल, आर आर हॉस्पिटल, साईं आरोग्यम मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, निऑन हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, शास्त्री नगर हॉस्पिटल, ऑप्टिलाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्वास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,ए एंड जी हॉस्पिटल व मीरा हॉस्पिटल का समावेश है इनमें 23 जून से स्टार सिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व 22 जून से श्री स्वामी समर्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी समावेश हो जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट