
काल्हेर शिवसेना शाखा में मरीज़ो का उपचार शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2020
- 643 views
भिवंडी।। ग्रामीण व शहर परिसर में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस वायरस के डर से कुछ हॉस्पिटल व दवाखाना प्रबंधको ने अपनेे - अपने अस्पताल को बंद कर दिया है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर अन्य रोग से पीड़ित मरीज़ो की मृत्यु हो रही है। इस समस्या पर ध्यान केेंद्रित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि शिवसेना शाखा को दवाखाना में परिवर्तित कर सर्व प्रथम सभी प्रकार के रोग से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार किया जायें। इस आह्वान के बाद ठाणे जिला में सर्वप्रथम काल्हेर गांव के शिव सैनिकों ने शिवसेना शाखा को दवाखाना में परिवर्तित कर मरीज़ो का उपचार करना शुरूआत कर दिया है। वही पर मरीज़ो का मुफ्त जांच व दवाईयां का भी वितरण किया जा रहा है।
काल्हेर गांव में प्रतिदिन नये मरीज़ मिल रहे है। इस संकट काल में शिवसेना शाखा प्रमुख दिपक म्हात्रे व साथियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हुए शिवसेना जि.प.सदस्य कुंदन पाटिल,पं.स.सभापति विकास भोईर,शिवसेना उपतालुका प्रमुख चक्रधारी पाटिल,उपविभाग प्रमुख रोहिदास म्हात्रे,बालसेना अध्यक्ष योगेश तरे,अरविंद म्हात्रे आदि पदाधिकारी ने शिवसेना शाखा में पहुँच कर दिपक म्हात्रे का उत्साह बढ़ाया है।
रिपोर्टर