
भिवंडी मनपा प्रशासन का अजीबोगरीब कारनामा: शासन से आऐ सहायक आयुक्तों को मुख्यालय में कुर्सी, क्लर्क बने प्रभारी सहायक आयुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 14, 2020
- 679 views
कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण ?
भिवंडी।। भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैला हुआ है। वही पर मौतो का आंकड़ा बढ़ने से कबिस्तान ट्रस्टियों को कबिस्तानों में हाउस फुल का बोर्ड तक लगाना पड़ा। जिसे देखते हुए शासन के आला अधिकारियों सहित पक्ष व विपक्ष के राजनेताओं ने भिवंडी की दौड़ लगाना शुरू कर दी। आनन फानन में शासन ने महानगर पालिका के आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर को हटाकर आयुक्त के रूप में डाॅ. पंकज आशिया (आई ए एस) की नियुक्ति कर दिया। जो कोव्हिड-19 रोकने में माहिर जाने जाते है ? इसके साथ - साथ ही काफी दिनों से खाली चल रहे अतिरिक्त आयुक्त का पद पर ओमप्रकाश दिवटे को ठाणे से बुलाकर भिवंडी महानगर पालिका में नियुक्त किया गया। इस वैश्विक महामारी के दरम्यान एक उपायुक्त सहित चार सहायक आयुक्तो को शासन ने भिवंडी भेजा। वर्तमान में 13 विभागों सहित उपायुक्त ( मुख्यालय) का कार्यभार संभालने वाले उपायुक्त दिपक कुरलेकर के विभागों में कटौती कर दिया गया। यहाँ तक मुख्यालय पद भी छिन कर उपायुक्त नुतन खाड़े को दिया गया। वही पर शासन से आऐ चार सहायक आयुक्तो को प्रभाग अधिकारी का पद न देते हुए मनपा मुख्यालय में कुर्सी दी गयी है. तथा मनपा के वरिष्ठ लिपिकों को प्रभाग समितियों में प्रभाग अधिकारी के पदो का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्तो के कार्य से अनजान शिक्षा विहीन क्लर्क से बने सहायक आयुक्तो से क्या कोरोना वायरस रुकेगा ? इस प्रकार की चर्चा जागरुक नागरिकों में हो रही है।
क्लर्क से बने सहायक आयुक्त :
भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र को पांच प्रभाग समितियों में बांटा गया है। इन प्रभाग समितियों का कार्यभार प्रभारी सहायक आयुक्तों यानी (क्लर्क) दर्जे के कर्मचारी को दिया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त के पद पर वरिष्ठ क्लर्क बाला राम जाधव, प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त पद पर जकात निरीक्षक व क्लर्क सुनिल भोईर, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त पद पर जकात निरीक्षक सुदाम जाधव, प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त के पद पर क्लर्क शमीम अंसारी व प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त पद पर क्लर्क सोमनाथ सोष्टे को प्रभारी सहायक आयुक्त बनाया गया है।
शासन से आऐ सहायक आयुक्त:
वैश्विक महामारी कोरोना काल में शासन ने भिवंडी महानगर पालिका में एक उपायुक्त सहित चार सहायक आयुक्तो को भिवंडी पालिका का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है किन्तु आऐ चार नये सहायक आयुक्तो को प्रभाग की जिम्मेदारी न देते हुए इन्हे मुख्यालय में कुर्सी दी गयी है। जिसका चर्चा शहर में खुब हो रहा है। कई जानकारो का मानना है कि पढ़े लिखे शासन से आये सहायक आयुक्तो को मूल पोस्टिंग प्रभाग अधिकारी का चार्ज दिया गया होता तो आज शहर में कोरोना का लगाम लगता। शहर में इतने मौतें नहीं होती।
सहायक आयुक्त मारुती गायकवाड़ को प्रभारी उपायुक्त बनाकर सार्वजनिक आरोग्य , कर मूल्यांकन, घन कचरा व्यवस्थापन प्रकल्प,मार्केट, परवाना, जाहिरात,अभिलेख व साहित्य सामग्री भांडार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल को आपातकालीन, अग्निशमन, स्थानिक संस्था कर,महिती व जनसंपर्क , जनगणना, दुरध्वनी,बारनिशी, संगणक व निवडणूक विभाग दिया गया है।
सहायक आयुक्त प्रिती गाडे को सार्वजनिक आरोग्य व घनकचरा व्यवस्थापन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।इसी तरह सहायक आयुक्त दिपक सांवत तीन दिन पूर्व शासन ने भिवंडी पालिका में नियुक्त है जिन्हें कोविड का काम सौंपा गया हैं।
मनपा सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्लर्क से बने सहायक आयुक्त शिक्षा विहीन होने के कारण इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में नागरिकों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा रहा है। आयुक्त द्वारा किये जा रहे कोरोना उपाय योजना सहित वैद्यकीय भाषा तक इन्हे समझ में नहीं आती है कभी - कभी वैद्यकीय भाषा की जानकारी लेने के लिए इन्हें स्थानीय डाॅक्टरों से सहयोग लेना पड़ रहा है। कई जागरुक नागरिकों सहित संगठनों ने मनपा आयुक्त से मांग किया है कि शासन से आऐ चारों सहायक आयुक्तो को उनके मूल पोस्टिंग पर भेजा जाये। जिससे कोरोना के उपाय योजना में सहयोग मिल सकें तथा इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकें।
रिपोर्टर