
भिवंड़ी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी भंग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2018
- 454 views
भिवंडी शहर प्रभारी हफीज भाई रेशमवाला के आदेशानुसार भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी की पूरी इकाई को भंग कर दिया गया है। अब पुनर्गठन कमेटी नए सिरे से किए जाने तक कोई भी पदाधिकारी पार्टी के पद का उपयोग नहीं कर सकता है। उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी अध्यक्ष शाने रब खान ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है। तथा भिवंडी प्रभारी हफीज भाई रेशमवाला से संवाददाता ने मोबाइल पर संपर्क कर उक्त संदर्भ में पूछने पर उन्होंने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
रिपोर्टर