सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में पदाधिकारी बच्चे का मनाया गया जन्मदिन

वाराणसी।विद्यालय में गुरु और शिष्य के परम्पराओ के चरितार्थ करते हुए सर्वेश्वरी शिशु विकाश विद्या मंदिर में शिशु भारती का पदाधिकारी  छात्र मयंक विश्वकर्मा कक्षा 7 शिक्षण कार्य होने के बाद शिक्षक और छात्र मिलकर जन्मदिन मनाए। पदाधिकारी छात्र मयंक विश्वकर्मा का जन्मदिन बड़ा ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। वरिष्ट अध्यापिका श्रीमती चन्दा शर्मा ने छात्र को ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के समक्ष पूजन करने पश्चात केक कटवाया तथा बच्चे को खिलाया। तब छात्र ने समस्त अध्यापको को केके खिलाकर आशीर्वाद लिया। और अपने सहपाठियों को भी केक खिलाया।

मौके पर उपस्थित शिक्षक और बच्चों ने उपहार प्रदान किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट