
भिवंडी ग्रामीण परिसर में शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया कोव्हिड सेंटर का विडियो वायरल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2020
- 807 views
◼ कोव्हिड सेंटर का शौचालय की दशा सार्वजनिक शौचालय से बदतर
भिवंडी।। भिवंडी तालुका परिसर में कोव्हिड -19 संक्रमित मरीज़ों
की संख्या बढ़ने से जिला शासन ने भिनार ग्राम पंचायत स्थित आदिवासी स्कूल को अस्थायी रुप से 208 बेड वाला कोव्हिड सेंटर (अस्पताल) में परिवर्तित कर दिया। इस कोव्हिड सेंटर में उपचार करा रहे एक वकील ने शौचालय तथा हाथ थोने के बेसिन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस वायरल हो रहे वीडियो में प्रत्यक्ष रुप से दिख रहा है कि कोव्हिड सेंटर का शौचालय सार्वजनिक शौचालय से बदतर हो चुका है वही पर हाथ धोने के बेसिन में जल जमाव है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से जिला शासन की पोल खोलकर रख दी है।
शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया कोव्हिड सेंटर में मरीज़ो को साफ पानी पीने की व्यवस्था तक नहीं है। इस प्रकार आरोप वीडियो बनाने वाले वकील द्वारा बनाया गया वीडियो में वकील ने लगाया है। जिला शासन ने कोव्हिड सेंटर के सफाई की जबाबदारी प्राइवेट ठेकेदारो को सौंपी है जिसमें लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है किन्तु लापरवाह ठेकेदारो के कारण कोव्हिड सेंटर की अस्वच्छता के कारण उपचार करवा रहे मरीज़ो को परेशान कर रखा है।
रिपोर्टर