
आधारवाड़ी जेल से आज सुबह दो कैदी हुए फरार
- Hindi Samaachar
- Jul 27, 2020
- 395 views
कल्याण ।। कल्याण के आधार वाडी जेल से आज तड़के सुबह दो कैदी जेल के स्वागत कक्ष की दिवार फांदकर फरार हो गए जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है।
बता दे कि आरोपी शाम प्रेमचंद चव्हाण(23) चाल नं-211,नेहरू नगर, नयी बस्ती, भिवंडी, ठाणे का निवासी है उसपर भिवंडी पुलिस स्टेशन में Cr I -211/20 IPC -379 तथा Cr- I 91/20. IPC -334 एवम कोनगाव पुलिस स्टेशन में Cr-I 67/20 IPC -394 के तहत मामले दर्ज थे वही दूसरा आरोपी अविनाश कैलास गायकवाड(21) कैसद, पैठण ,औरंगाबाद निवासी पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में Cr-I 633/ 19 IPC-392 तथा Cr-I. 409/19 IPC-379 के तहत मामला दर्ज था दोनों आरोपी आधारवाड़ी जेल में सजा काट रहे थे सोमवार की सुबह 5 .45 बजे के दौरान जेल की दिवार फांदकर भाग निकले जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है ।
रिपोर्टर