
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक कर लिया गया निर्णय कि हड़ताल से वापस नही लौटेंगे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 28, 2020
- 578 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। आज मंगलवार को प्राइम फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक सुरेंद्र सिंह के मकान मेंअध्यक्ष श्री रमजान अंसारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिले के सभी प्रखंड से लोग उपस्थित हुए। पिछले 22 जुलाई से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आवाहन पर राज्य के सभी पीडीएस डीलर हड़ताल पर हैं उसी विषय पर चर्चा हुई सरकार हम लोगों की मांगों पर कोई भी विचार नहीं कर रही है और प्रदेश के खाद्य सचिव श्री विनय कुमार का स्टेटमेंट आया है कि सभी जिला पदाधिकारी को आदेश दे दिया गया है कि नया लाइसेंस निर्गत कर खाद्यान्न वितरण कराई जाए ले सरकार हम लोगों की बात सुन नहीं रही है और अभी तक कोरोनावायरस 26 पीडीएस डीलरों की मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों डीलर संक्रमित हो चुके हैं कैमूर जिला में भी दो डीलर संक्रमित हो चुके हैं इन्हीं सब बातों पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया है कि हम लोग हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे अगर हम लोग की जीवित रहेंगे तभी दुकान चलाएंगे अगर मर ही जाएंगे तो लाइसेंस बना कर क्या करेंगे।बैठक में उपस्थित बैजनाथ सिंह असलम अंसारी, विजय कुमार चौरसिया, राम अवध सिंह, विमलेश सिंह, पवन सिंह बब्बू सिंह, राम प्यारे सिंह, कन्हैया उपाध्याय,अलीमुद्दीन खाँ, अशोक मिश्रा, आशीष सिंह, सत्यनारायण साह,इत्यादि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर