
सौतेले पिता ने नाबालिका को बनाया मां, अब सलाखों के पीछे
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2018
- 858 views
अंबरनाथ:- सौतेले पिता के खिलाफ एक 17 वर्षीय बेटी ने अंबरनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जिसके आधार पर कुकर्मी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पति का साथ छूटने के बाद मां-बेटी जीवन मे एकदम अकेली हो गयी थी।किसी के सहारे के बिना जग में रहना बहुत कठिन हो गया था। । नाबालिका बेटी को पिता का सहारा मिल सके इसलिए माँ ने नरसप्पा तिपन्ना चलवादी(55)नामक व्यक्ति से शादी कर ली।कुछ दिनों बाद सौतेले पिता ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।बेटी सुशिला(बदला हुआ नाम) को और उसकी मां को खूब मारता पिटता था। जग के सामने सुशिला को अपनी बेटी बोलता था लेकिन उसके मन मे कुछ और ही हैवानियत चलता रहता था। उस हैवान ने आखिरकार एक दिन हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए सुशिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे हिदायत देते हुए बोला कि अगर इस बात की भनक किसी को लगी तो तुम मां बेटी को मार- मार कर बूरा हाल कर दूंगा और घर से निकाल दूंगा।डर के मारे सुशिला हैवान की हर हरतक सहती रही।जमाने की नजर में पिता कहलाने वाला दुष्कर्मी अब अपनी ही औलाद समान बेटी सुशिला के साथ बार-बार शारीरिक संबन्ध बनाता रहा,जिसके चलते 2017 में शुशीला ने एक बेटे को जन्म दिया।लोक लाज के मारे नवजात बेटे को उल्हासनगर के एक संस्था में रखा ।सुशिला के साथ बार बार जो रहे अत्याचार से तंग आयी सुशीला की माँ ने सुशिला की शादी कर्नाटक में तय कर दी ,मई 2018 में कर्नाटक के गुलबर्ग जिला में सुशिला की शादी एक युवक से कर दी।लेकिन दुष्कर्मी नरसप्पा अभी भी शांत नही रहा ओ गुलबर्ग शुशीला के ससुराल सुशिला से मिलने चला गया और उसे धमकाने लगा कि अगर तुम हमारे साथ संबन्ध नही रखोगी तो अपने दोनों के बेडरूम का सीन जो कि मैन अपने मोबाइल में कैद कर लिया है ओ तुम्हारे ससुराल वालों को दिखा दूंगा।सुशिला के ससुराल में सबको लगता था कि उसका पिता उसे कितना मानता है, लेकिन अंदर कुछ और ही चल रहा था।नरसप्पा कि हैवानियत व यातनाओ से सुशिला ससुराल में हमेशा सहमी सी रहती थी। पिता से तंग आयी शुशीला ने ससुराल से अंबरनाथ अपने माँ के पास चली आयी और सारी बात मां को बताई। शुशीला ने नरसप्पा के खिलाफ अंबरनाथ पुलिस थाने में धिकायत दर्ज कराई।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रघुनाथ शेठे ने नरसप्पा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने आरोपी नरसप्पा को 24 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्टर