
कल्याण पूर्व दुर्गामाता मंदिर रोड को दिया गया स्वर्गीय अनिरुद्ध मिश्रा मार्ग
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Aug 02, 2020
- 1049 views
कल्याण ।। सामाजिक कार्य मे अग्रसर गरीबो की सहायतार्थ में सबसे आगे आनेवाले कल्याण पूर्व के सामाजसेवक पंडित अनुरुद्ध प्रसाद मिश्रा के कार्यो को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए दुर्गामाता आनंदवाड़ी रोड स्थित सत्यम अपार्टमेंट से शक्तिधाम रोड का नामकरण कर स्वर्गीय अनिरुद्ध मिश्रा मार्ग रखा गया जिससे लोगो मे काफी खुशी का माहौल छाया हुआ है ।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के निवासी स्वर्गीय पंडित अनुरुद्ध प्रसाद मिश्रा जी ने सन 1950 के करीब मुंबई में कदम रखा और कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी में रहते हुए सामाजिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने उत्तर भारतीय विकास मंडल की स्थापना कर गरीबों को सहयोग देना शुरू किया उन्होंने करीब हजारों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया यही नही उन्होंने यहां पर एक घर भी खरीद रखा था जहां पर बेसहारो को सहारा देते थे जब तक की वे खुद के रहने के लिए घर ना लेले कई ऐसे लोगो का विवाह भी खुद के खर्चे से करवाया जो सक्षम नहीं कल्याण की पहली संस्था उत्तर भारतीय विकास मंडल की स्थापना की और उसमे महामंत्री रहे उसके बाद उत्तर भारतीय समाज कल्याण परिषद के ट्रस्टी रहे तथा कल्याण और मुंबई की विविध सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे उनके सुपुत्र गजानन ग्रुप के संचालक विनोद(बबलू) मिश्रा ने बताया कि उनके पिता ने 1972 कोलसेवाड़ी में पहला चार मंजिला इमारत न्यू विशाल का निर्माण कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी परिसर में किया विनोद ने कहा कि नगरसेविका सुमन निकम, नितिन निकम व वकील सुधांशु मिश्रा के द्वारा ही आज इस सड़क का नामकरण उनके पिता के नाम से किया गया ।
रिपोर्टर