कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए बंद किया जाये भिवंडी का रेड लाइट एरिया

भिवंडी।। देश में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.वही पर इस संक्रमण के कारण राज्य में हजारों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जो अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है.इस समस्या को रोकने के लिए मार्च महीने से सरकार ने देश व्यापी लाॅक डाउन लगाया है जो आज भी दिन प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना लागू किया गया है.इसके साथ ही नागरिकों को अपील किया जा रहा है कि लाॅक डाउन के नियमों का पालन किया जाये।
           गौरतलब हो कि भिवंडी शहर महानगर पालिका सीमा अंर्तगत मानसरोवर खदान रोड़ पर शहर का विख्यात एरिया हनुमान टेकड़ी है.इसी परिसर में दूर दराज से महिलाएं आकर देह व्यापार करवाती आ रही है.जिसके कारण भिवंडी शहर सहित अन्य शहरों से लोगो का इस क्षेत्र में आना जाना बना रहता है.इन महिलाओं के कारण कोरोना संक्रमण और तेजी के साथ फैल सकता है.जिसे देखते हुए 50 से अधिक रहिवासियों ने मिलकर भिवंडी मनपा महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल व मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि भिवंडी मजदूर बाहुल्य शहर है इस शहर में दूसरे राज्यों सहित शहर के आस - पास शहरों से दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूर आते है. लाॅक डाउन के दरम्यान हनुमान टेकड़ी का रेड लाइट एरिया बंद था. किन्तु अन लाॅक डाउन की घोषणा होते ही पुनः रेड लाइट एरिया खुल गया है.जिसके कारण बहुत तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है.जिसे देखते हुए कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाने  के बाद हनुमान टेकड़ी स्थित देह व्यापार का अड्डा खोले जाने की मांग किया है तथा तत्काल इस परिसर में चालू देह व्यापार को बंद करवाया जाये।
         कुछ महिने से लगा लाॅक डाउन के कारण कोरोना संक्रमण  रोकने में पालिका प्रशासन काफी हद तक सफल रही है.किन्तु "मिशन विग्रेन अगेन" अंर्तगत राज्य सरकार ने जनजीवन पटरी पर लाने के लिए अन लाॅक डाउन घोषित कर धीरे धीरे से विभिन्न प्रकार के लाॅक डाउन में छूट दे रही है.जिसके कारण हनुमान टेकड़ी परिसर में स्थित देह व्यापार अड्डे पर ग्राहकों की भींड देखी जा रही है।
          मीडिया की  रिपोर्ट के अनुसार, पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) के सहायक स्वास्थ्य प्रमुख डॉ.संजीव वावारे ने कहा “यदि यौन गतिविधि में शामिल  व्यक्तियों में से 1 कोरोना वायरस का एक संभावित वाहक है.तो दूसरे व्यक्ति को इसके अनुबंध का खतरा हमेशा बना रहता है.कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार करने पेशेवर चिकित्सक पीपीईकिट का इस्तेमाल कर रहे है.इसके बावजूद कुछ चिकित्सक इस महामारी से संक्रमित हो गये.इससे यह स्पष्ट होता है कि केवल मास्क का उपयोग करने से खतरा रोका नहीं जा सकता.जब तक यह महामारी बनी रहती है लोगों को रेड लाइट क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए।           
       अनलॉक होने के बाद 4 दिनों की भीतर पुणे के रेड लाइट एरिया में कोरोना के 5 लोग (2 यौन कर्मियों सहित) संक्रमित हुए है.जिनका रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाया गया है. जिसके कारण शहर के हनुमान टेकड़ी परिसर के लोगो में भय का वातावरण बना हुआ है. तथा आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि  इस परिसर में आने वाले ग्राहक के कारण आस - पास का परिसर कोरोना हाॅट स्पाॅट बन जायेगा.गोकुल नगर महिला मंडल की एक सदस्यता ने कहा कि कोरोना के कारण हम अपने बच्चों को नीचे खेलने तक नहीं जाने दे रहे है.तथा परिवार को बचाने के लिए पुरुषों को रेड लाइट एरिया में जाने से बचना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट