मनमानी बिल वसूली : कोविड अस्पतालों पर कार्यवाई को ले आयुक्त की दोहरी नीति से जनता में फैली नाराजगी
- Hindi Samaachar
- Aug 08, 2020
- 722 views
दो अस्पताल को छोड़ बाकी अस्पतालों पर क्यो नही हुई कार्यवाई - जनता
कल्याण ।। कोविड घोषित अस्पतालों में हो रही खुलेआम लूट को लेकर कल्याण डोम्बिवली मनपा द्वारा अपनाई जा रही दोहरी नीति को लेकर लोगो मे गुस्सा फैला हुआ है आखिरकार ऐसी क्या बात है कि मनपा सिर्फ कुछ ही अस्पताल पर कार्यवाई कर खानापूर्ति कर रही है जबकि कल्याण के ही चर्चित अस्पतालो में मरीजो से अधिक बिल वसूली का मामला उजागर हो चुका है लेकिन आयुक्त अब तक इस मामले पर मौन धारण किये हुए है ।
बता दे कि कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में 25 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है,जिन अस्पतालों को कोविड अस्पताल की मान्यता मिली है उन अस्पतालों की तो बात निराली हो गयी है । पहले उन अस्पतालों को मरीजो के आने का इंतजार रहता था लेकिन अब उनमें मरीजों की भरमार हो गयी है, हो भी क्यों नही, प्रतिदिन कोविड के सैकड़ो मरीज जो मिल रहे है।उनके उपचार के लिए अब अस्पताल कम पड़ रहे है क्योंकि मरीजों के परिजन यही सोचते है कि उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में जाए ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। वही निजी अस्पताल, मरीजों से कितना बिल ले मनपा ने इसके एक गाईडलाइन भी जारी किया है, लेकिन बहुत से अस्पताल इस गाईडलाइन का पालन नहीं कर रहे है।इन अस्पतालों का बस यही मकशद है कि जो मरीज इनके पास पहुंच गए है उनसे कितना अधिक से अधिक बिल वसूल लिया जाय, यही नहीं राज्य सरकार के निर्देशो के बावजूद भी लैब वाले मरीजों से टेस्ट के नाम पर अधिक बिल लेते है और रिसिप्ट भी नहीं देते।
कल्याण में अस्पतालों के द्वारा मनमाने बिल वसूली को लेकर कई समाजसेवक और नगरसेवको ने इसका विरोध किया और अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगायी और मरीजों का बिल बहुत हद तक कम भी करवाया। इसी क्रम में राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने मीरा अस्पताल द्वारा एक मरीज से अधिक बिल वसूली को लेकर अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाया था और फिर अस्पताल ने उस मरीज का बिल भी कम किया था उसके बाद शिवसेना नगरसेवक महेश गायकवाड़ के संज्ञान में कल्याण पूर्व के मेट्रो और कल्याण पश्चिम के श्रीदेवी अस्पताल का मामला आया था जिंसके बाद उन्होंने हस्तक्षेप कर बिल को कम करवाया परंतु मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी की तरफ से कोई भी पहल नही की गई जिससे लोगो मे नाराजगी फैली हुई है निवासी वेदप्रकाश, अभिषेक, विनय व प्रमोद जैसे कई लोगो का कहना है कि आयुक्त सिर्फ दो अस्पताल पर ही कार्यवाई दिखा साबित क्या करना चाहते है ? क्या बाकी के यह अस्पताल उनको नही दिखाई दे रहे है जहां पर मरीजो से लूट की जा रही है आखिरकार वे ऐसे अस्पतालों पर कार्यवाई करने से हिचकिचा क्यो रहे है अब देखना है कि मनपा आयुक्त बाकी अन्य अस्पतालों पर कार्यवाई करते है कि उनपर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
रिपोर्टर