कल्याण मनपा अंतर्गत आज पाये गए 330 मरीज

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में गुरुवार को कुल 330 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23,547 तक जा पहुची है इनमें 4202 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 18,870 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 475हो गयी है 309 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।

मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 76, कल्याण पश्चिम में 97, डोंबिवली पूर्व में 89, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 29, पिसवली में 5 तथा मोहना में 9 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।

डोम्बिवली में नव निर्माणाधीन जिमखाना कोविड सेंटर में लापरवाही का खुलासा समाजसेवक राजेश कदम ने किया है उन्होंने एक वीडियो वायरल कर बताया कि जिमखाना में बनानेवाले सेंटर में किस तरह लापरवाही बरती जा रही है यहां पर महंगी मशीने लाकर रख दी गयी है परंतु उनकी रख रखाव में लापरवाही बरती जा रही है उन्होंने बताया कि यहां पर आकर वे खुद एक मशीन को उठाकर अपनी गाड़ी में रख लेते है हैरत की बात तो यह है कि उनको ऐसा करते हुए कोई भी नही देखता है और ना ही इस बारे में वहां तैनात सुरक्षा रक्षक को इसकी भनक लगती है इससे यह तो स्पष्ट हो जाता है कि कोई भी आसानी से मशीनों की चोरी कर सकता है और यहां से फरार हो सकता है ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन होगा मनपा की यह लापरवाही दर्शाती है कि वह कोविड सेंटर व मरीजो को लेकर कितनी मुश्तैद है कदम का यह वायरल वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है बता दे कि यह सेंटर 15 जुलाई को शुरू किए जाने की बात मनपा ने किया था परंतु आज तक मनपा ने इस सेंटर को शुरू नही किया मनपा लोगो के स्वास्थ को लेकर कितनी जागरूक है यह तो पता चल ही जाता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट