नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने वाला नकली पुलिस चढा असली पुलिस के हत्थे

कल्याण:  नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐठने वाले नकली पुलिस को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ,जहां कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
     नासिक जिला के सिन्नर का रहनेवाला जीवन आरोटे पिछले कुछ महीनों से टिटवाला में रहा करता था।और लोगों को बताता था कि मैं थाणे के क्राइम ब्रांच में काम करता हूँ।यही नही जीवन सबसे यह भी कहता था कि कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका का आयुक्त मेरा रिश्तेदार है ।लोगों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर, महानगरपालिका में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐठ लिया करता था इसी प्रकार टिटवाला की रहनेवाली एक महिला को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ले लिया और कई महीनों तक उसे इधर उधर की बाते कर टरकाता रहा।आखिरकार महिला को समझ मे आगया की जीवन उसे बेवकूफ बना रहा है।महिला की शिकायत पर टिटवाला पुलिस ने जीवन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जीवन अबतक कितने लोगों को अपना शिकार बन चुका है। 
      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट