डोम्बिवली के एमआईडीसी स्थित ड्रीम लैंड केमिकल कंपनीं में लगी आग

कल्याण ।। डोंबिवली एमआईडीसी स्थित एक रसायनिक कंपनीं में भीषण आग लग जाने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कंपनीं के अंदर रखे लाखो रूपए का सामान जल कर खाक हो गया है।

डोंबिवली के एमआईडीसी परिसर के फेज-दो W133 पिंपलेश्वर मंदिर के नजदीक स्थित रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे के दरम्यान ड्रीम लैंड नामक रसायनिक कंपनीं में आग लगी ।आग की खबर मिलते ही डोंबिवली से दमकल विभाग की पांच गाड़िया  घटना स्थल पर पहुंच गई,और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।  दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कंपनी का आर्थिक नुकसान हुआ है । प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि फैक्ट्री के एक कमरे में ग्रेडिंग की मशीन से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट