एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर (चैनपुर)  से सिंगसन सिंह यादव की रिपोर्ट

कैमूर (चैनपुर) ।। कैमूर के थाना चैनपुर अंतर्गत भैसहट ग्राम से एक गुप्त सूचना मिला की एक तस्कर भैसहट अपने घर में शराब रखकर शराबियों को पिने के लिए बिक्री कर रहा है। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार को सूचना  मिला सूचना को पाते ही  थाना प्रभारी संतोष कुमार ने एक टीम का गठन कर  जिसमे साथ में एस आई  दिवाकर गिरी एवं जिला पुलिस के जवान को लेकर  भैसहट गांव पहुचे जाहा तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा  जाहा जिला पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और घर लाकर घर में छापेमारी किया गया जाहा दश लीटर महुआ का निर्मित शराब  पाया गया जाहा पूछ ताछ में अपना नाम रामकुंवर पासवान पिता रामनाथ पासवान ग्राम भैसहट बताया जाहा पुलिस ने थाना लाकर प्र0 स0 केन्द्रा चैनपुर में मेडिकल करा के भभुआ रेफर कर दिए एक तरफ देश और राज्य कोरोन से जूझ रहा है तो दुशरी तरफ तस्कर मोका देखकर तस्करी करने में लगे रहते है। जब की बिहार में शराब कानूनन बंद है।जब की शराब पिना एवं बेचना दोनों दण्डनीय अपराध है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट