भिवंडी में तलाक तलाक तलाक, पति सहित ननद पर फौजदारी का मामला दर्ज

भिवंडी।।  भिवंडी शहर के शांतिनगर में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित महिला के शिकायत पर पति सहित ननद के खिलाफ भादंवि के कलम 498 A,323,504 सहित मुस्लिम महिला शादी हक्क सरंक्षण 21 फरवरी 2019, जारी अध्यादेश के कलम 04 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर, शांतिनगर निवासी श्रीमति नजराना खान (21) का विवाह समरुबाग निवासी सुभान खान के साथ हुआ था। 28 /08/2017 से 24/07/2020 के दरम्यान पति सुभान आजम खान व ननद हुस्नतारा आजम खान ने मिलकर पीड़ित महिला नजराना खान को अपने माॅ - बाप से पैसा लाने तथा सुभान के लिए मोटरसाइकिल देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। किन्तु नजराना खान बार बार मना कर देती थी.जिससे नाराज़ होकर ननद हुस्नतारा व पति सुभान आजम खान मिलकर नजराना खान को प्रताड़ित करते थे। वही पति सुभान खान ने पीड़ित महिला के चरित्र पर शंकाकर 24 जुलाई 2020 को रात्रि 11 बजे मोबाइल फोन पर फोन कर गाली गलौज देते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। जिसकी जांच पुलिस हवलदार आर.आर. चौधरी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट