
फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कारबाई समेत जमीन, राशन, राशि देने की मांग पर 31 अगस्त को प्रखंड पर प्रदर्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 30, 2020
- 304 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। ताजपुर फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कारबाई करने, बाढ़ पीड़ितों प्रति परिवार को 25 हजार रू० सहायता राशि देने, फसल क्षति मुआवजा 20 हजार रू० प्रति एकड़ देने, भूमिहीन को वास की जमीन, आवास देने, अधूरे नलजल योजना को पूरा करने, अनियमितता की जांच कराने, वंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने, जीविका एवं आशा के मानदेय में बढ़ोतरी करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले द्वारा 31 अगस्त को प्रखंड पर प्रदर्शन करने की घोषणा शनिवार को बीडीओ को पत्र देने के बाद माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की.
उन्होंने कहा कि प्रखंड कर्मी- दलाल- विचौलिया आदि की मिलीभगत से प्रखंड के कई योजनाओं में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. सही रास्ते से जाने वाले लोगों के काम को लटकाया जाता है जबकी 2500- 3000 रू० लेकर प्रधनमन्त्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ सहायता राशि कुपात्र को भेजा जा रहा है. इस तरह से सरकारी फंड का लूट हो रहा है और अधिकारी कान में तेल डाले सोये हुए है. भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. माले नेता ने 31 अगस्त को 11 बजे से प्रखंड पर आहूत प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ताजपुरवासी से भाग लेने की अपील की.
रिपोर्टर