
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 30, 2020
- 266 views
दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती कैमूर ।। आज प्रातः आठ बजे दुर्गावती प्रखण्ड के जनार्दनपुर गाँव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरूदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजपूजन एवं संघ प्रार्थना से किया गया।तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों के बीच बौद्धिक के माध्यम संघ के उद्देश्य एवं दायित्व को विश्लेषित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य, (पूर्व जिला अध्यक्ष),भा०ज०पा० श्री जितेंद्र पाण्डेय ने बताया की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी स्वयंसेवकों ने पीड़ित मानवता की सेवा की है। ऐसे तो किसी भी तरह के प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा की स्थिति में हमारे स्वयंसेवक निरंतर सेवारत रहते ही हैं। संघ समाज के सभी जाति धर्म के लोगो मे समानता का बोध कराता है और विश्व बन्धुत्व का संदेश देता है। फिर गुरूदक्षिणा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपस्थिति होकर संघ खण्ड कार्यवाह श्री कमलेश पासवानजी ने हर घर से एक बालक संघ को समर्पित करने का आह्वान किया जिससे मानवता की सेवा सुचारू रूप से की जा सके। कार्यक्रम में सामूहिक गीत धर्मेंद्र पाण्डेय ने प्रस्तुत किया।
रिपोर्टर