भिवंडी में युवक पर कोयते से हमलाकर हत्या

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पडघा पुलिस स्टेशन अंर्तगत कंरजोटी गांव निवासी एक बीस वर्षीय युवक पर कोयते से प्रहार कर हत्या करने को घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश नारायण शेलार (20) खडवली स्थित महाविद्यालय में 14 वीं क्लास का विद्यार्थी था। लाॅक डाउन में काॅलेज बंद होने के कारण प्राइवेट कंपनी में काम करता था.कल शाम को कोयते से हमला कर उसकी हत्या कर दिया गया तथ शव को निर्जन स्थान पर फेंक शव को फेंककर हत्यारे फरार हो गये.जिसका शव बरामद होने के बाद उसके परिजनो ने पडघा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पी.जे. चौधरी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट