
कोरोना काल मे बच्चों को पठन सामाग्री उपलब्ध करना गरीबों के लिए बनी चुनौती
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 14, 2020
- 593 views
रिपोर्ट : अशुतोष कुमार सिंह
रामपुर (कैमुर) ।। कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के भलूहा गांव में समाजसेवी उमेश गौतम जी के अगुवाई में बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए और उन्हें सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन रमेश कुमार ने किया । छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ0 अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जमील खान ने कहा कि देश में बहुत बड़ी तदात में गरीब गुरबे रहते है, जिनके बच्चे मूलभूत सुविधाओं के आभाव में अध्ययन अध्यापन से दूर हो जाते है। वर्तमान परिस्थिति में जब देश कोरोना कहर के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में अपने बच्चों को पठन सामाग्री उपलब्ध करना गरीबों के लिए एक चुनौती है । इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में गांव गांव जा कर उमेश कुमार गौतम (युवा साहित्यकार )के द्वारा छत्रों के बीच पठन समाग्री का वितरण किया जाना काफी सराहनीय है इस काम को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए ताकि समाज में शिक्षा का माहौल बन सके और सभी को समान रूप से शिक्षा हासिल हो सके क्योंकि देश का विकाश शिक्षा से ही हो सकता है ऐसे में शिक्षा के लिए गरीब छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगाना और उन्हें पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना काबिले तारीफ लोगो को समाजसेवी उमेश गौतम जी के इस अभियान का हिस्सा बन ज्यादा से ज्यादा गरीब छात्रों की मदद करने की आवश्यकता है ताकि कल एक बेहतरीन भारत का निर्माण हो सके।
रिपोर्टर