
जमुई जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आम निर्वाचन 2020 के विभिन्न कोषांग पदाधिकारियों के साथ की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 14, 2020
- 340 views
जमुई ।। जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आम निर्वाचन 2020 के विभिन्न कोषांग पदाधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने स्लाइस के माध्यम से आम निर्वाचन चुनाव से संबंधित दिए गए कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उपस्थित नोडल पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित दी गई सभी कार्य योजना पर काम जारी है ।वही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा है कि अपनी कार्ययोजना को समयानुसार पूर्ण करें एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन 2020 के लिए हर आवश्यकता विशेष चीजों पर ध्यान रखें जिसमें जिला प्रशासन हर तरह से सहयोगी होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित एडीएम कुमार संजय प्रसाद, डीडीसी आरिफ अहसन, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी समेत अनेकों वरीय पदाधिकारी शामिल थे।
रिपोर्टर