हुलखेडी से पुलिस ने चार जुआरीयो को किया गिरफ्तार

बोडा, पचोर ।। वोडा पचोर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम हुलखेडी में जुआरियों पर दबिश देकर 4 को हिरासत में लिया है। 
 
हुलखेड़ी में दुर्गा पिता कैलाश सांसी के खेत पर बड़े स्तर में जुआ चल रहा था । हुल खेड़ी में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग होने के कारण कार्रवाई करने हेतु अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से बोड़ा थाना प्रभारी उनि श्री राजपाल  सिंह राठौर व पचोर थाना प्रभारी निरी श्री डी पी लोहिया ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम हुलखेड़ी में दबिश दी मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर  मौके से चार लोगों को पकड़ा, रात्रि होने से अंधेरे एवं खेत में लगी सोयाबीन की फसल का फायदा उठाकर शेष जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए

पकड़े गये चारो व्यक्तियों के पास एवं फड़ से 52 ताश पत्ते व 6970 रुपए एवं चार पहिया वाहन जप्त किये। चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर जुआ खेलने खिलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर दुर्गा पिता कैलाश सांसी बताया आरोपियों से पकड़े हुए वाहन एवं मशरूका लेकर रवाना होने के दौरान दुर्गा प्रसाद एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा पुलिस वाहन पर पथराव कर  दिया । जिससे पुलिस वाहन का काच भी टूट गया ।

पुलिस द्वारा सामना करने पर अंधेरे का फायदा उठाकर पथराव करने वाले व्यक्ति फरार हो गए ।दुर्गा प्रसाद एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस बल पर आपराधिक हमला एवं शासकीय वाहन को क्षति पहुंचाई गई। बोड़ा पुलिस द्वारा थाने पर चारों आरोपी भगवान सिंह पिता आत्माराम देशबली नि, सत्यम पिता रमेश गर्ग, अनिल पिता रामगोपाल देशबली नि, गोविन्द पिता घनस्याम शर्मा नि भोपाल एवं दुर्गा प्रसाद सांसी उसके अन्य साथियों के खिलाफ अप क्र 221/20 धारा 353, 225, 186, 147, आई पी सी एवं 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
             
उपरोक्त संयुक्त कार्रवाई में थाना पचोर एवं थाना बोडा कि पुलिस टीम का सकारात्मक योगदान रहा जिसके चलते अवैध गोरखधंधे में लिप्त लोगों शिकंजा कसा जा सका, वहीं पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट