अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं ,काशी में होगी

वाराणसी । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए त्रयोदशाह का आयोजन 29 अगस्त को टाउनहाल में किया जाएगा। इससे पहले 25 अगस्त को अटल जी की कलश यात्रा काशी पहुंचेगी, जो बाबा विश्वनाथ मंदिर के द्वार से होकर गुजरेगी।

राजेंद्र प्रसाद घाट पर श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थियों के फूल 51 ब्राह्मणों की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय गंगा में विसर्जित करेंगे। यहां पर भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार से जुड़े लोग रामधुन सुनाएंगे इस कार्यक्रम में सभी दलों के लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा। ब्राह्मण भोज के अलावा काशी की जनता को भी भोजन कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में तकरीबन 51 हजार लोगों के आने व्यवस्था की जा रही है त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में भाजपा जुट गई है। पहले अस्थि कलश यात्रा के कार्यक्रम बीतने के बाद 29 के कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट