
कल्याण स्टेशन से लापता बच्चे की तलाश जोरो पर
- Hindi Samaachar
- Sep 24, 2020
- 401 views
कल्याण ।। उत्तर प्रदेश से कल्याण आयी महिला के लापता दो बच्चो में से जहा एक उल्हासनगर के बाल सुधारगृह से मिल गया है वही अभी तक दूसरे लड़के का पता नहीं लग पाया है जिसकी पुलिस तेजी से छानबीन में जुटी हुई है
जानकारी के अनुसार केला विक्रेता रामायन भिखारी निषाद ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में २१ मार्च को शिकायत दर्ज कराया था की उसकी पत्नी गुड्डी अपने दो बच्चे संदीप व विकास के साथ कुशी नगर एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर से कल्याण आयी थी कल्याण के बाहर स्थित शौचालय के पास दोनों बच्चो को खड़ा कर खुद शौचालय में चली गयी जब वह बाहर निकली तो वहा से उसके दोनों बच्चे लापता हो गए थे इस मामले में छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया की लाकडाउन के बाद उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया इसी बिच अगस्त में उल्हासनगर के बाल सुधारगृह से उनका छोटा बेटा विकास बरामद हुआ लेकिन दूसरे लड़के संदीप का अभी तक कही आता पता नहीं मिला पाया है महात्मा पहले पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लापता संदीप की खोजबीन शुरू कर दिया है ।
रिपोर्टर